Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर भी लोगों ने अरविंद को कहा भगोड़ा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2014 03:23 AM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क । पहले से ही ट्विटर पर छाए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद इस सोशल साइट पर और जोर से छा गए, लेकिन निंदा और आलोचना के साथ। वह भगोड़ा करार दिए गए और देखते ही देखते भगोड़ा केजरीवाल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने कोई लाइफलाइन इस्तेमाल किए बिना केब

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क । पहले से ही ट्विटर पर छाए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद इस सोशल साइट पर और जोर से छा गए, लेकिन निंदा और आलोचना के साथ। वह भगोड़ा करार दिए गए और देखते ही देखते भगोड़ा केजरीवाल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने कोई लाइफलाइन इस्तेमाल किए बिना केबीसी में पांच हजार रुपये वाले सवाल को छोड़ दिया हो।

    - चेतन भगत

    49 दिन की बेढ़ब सरकार से मुक्ति पाकर दिल्ली में इंद्र देवता भी खुशी के मारे रो पड़े।

    -मिन्हाज मर्चेट

    वह आए, उन्होंने खांसा और फिर इस्तीफा दे दिया।

    -नोटोरियस

    राहुल जी ने हमें एस्केप वेलोसिटी के बारे में बताया था, केजरीवाल ने उस पर अमल कर दिखाया।

    -तरुण कौशिक

    मैं केजरीवाल की तारीफ करता हूं, क्योंकि उन्होंने सचमुच साबित कर दिखाया कि झाडू डेढ़ महीना ही चलती है।

    -सोनू जिंदल

    केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्रियों की तरह नहीं हैं। उन्होंने दिल्ली के वोटरों को खुलेआम धोखा दिया।

    -हरिकृष्णन

    अंबानी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के अगले दिन ही इस्तीफा, लेकिन 49 दिन में शीला के खिलाफ एफआइआर क्यों नहीं? बताओ केजरीवाल।

    -डॉ. पराग

    चेतन भगत समेत दो मिनट का मौन उन सभी लोगों के लिए, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई आप को दान में दी।

    -केसर

    केजरीवाल ने सरकार बनाने के पहले एसएमएस से लोगों की राय जानी। आखिर इस्तीफा देने के पहले ऐसा ही क्यों नहीं किया?

    -पार्थ

    एक केंद्र शासित प्रदेश संभाल नहीं सके और सपना देख रहे हैं पूरे देश पर शासन करने का।

    -प्रंडया लोटलीकर

    शीला को चोर बताकर सत्ता में आए केजरीवाल इतने दिन में उनके खिलाफ एफआइआर क्यों नहीं दर्ज करा सके?

    -पंकजमणि

    न महिलाओं की सुरक्षा, न स्कूलों का निर्माण, न पानी की व्यवस्था-न बिजली की। शासन के बजाय सिर्फ ड्रामा, अव्यवस्था और अराजकता।

    -मोहित भारत