दैनिक जागरण संवाददाता पर जानलेवा हमला
ऑफिस बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे दैनिक जागरण संवाददाता नरेंद्र यादव पर बुधवार रात जानलेवा हमला किया गया। एक बदमाश ने हंसिया से उनका गला काट दिया और बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। घायल संवाददाता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। नरेंद्र जिले में स्थित दैि
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ऑफिस बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे दैनिक जागरण संवाददाता नरेंद्र यादव पर बुधवार रात जानलेवा हमला किया गया। एक बदमाश ने हंसिया से उनका गला काट दिया और बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला।
घायल संवाददाता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। नरेंद्र जिले में स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में बतौर संवाददाता कार्यरत हैं। घटना रात करीब 10.30 बजे की है, जब वह ऑफिस बंद कराकर घर जाने की तैयारी में थे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश चंद्र साहू समेत कई पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और जांच-पड़ताल कराई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
डीआइजी आरकेएस राठौर का कहना है कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पढ़ें: पुलिस पर पथराव
पढ़ें: पुलिस टीम पर हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।