वेलेंटाइन-डे पर रहा अलगाववादियों का साया
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। वेलेंटाइन-डे पर जहां देश के अन्य हिस्से प्यार के रंग में डूबे रहे, वहीं अलगाववादियों की कड़ी चुनौती के चलते वादी में कोई उत्साह नजर नहीं आया। इस बीच, पुलिस ने महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष को उनके कुछ समर्थकों के साथ रेस्त्रां व होटलों में छापे डालने के दौरान हिरासत में ले लिया। वादी में व
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। वेलेंटाइन-डे पर जहां देश के अन्य हिस्से प्यार के रंग में डूबे रहे, वहीं अलगाववादियों की कड़ी चुनौती के चलते वादी में कोई उत्साह नजर नहीं आया। इस बीच, पुलिस ने महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष को उनके कुछ समर्थकों के साथ रेस्त्रां व होटलों में छापे डालने के दौरान हिरासत में ले लिया।
पढ़ें: अंद्राबी के भतीजों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
वादी में वेलेंटाइन को गैर इस्लामी करार देकर अलगाववादियों ने जोरदार मुहिम छेड़ रखी थी। कुछ दिन पूर्व ही अलगाववादी संगठन विशेषकर महिला अलगाववादी संगठन दुखतरान-ए-मिल्लत युवाओं को यह दिन न मनाने का पाठ पढ़ा रही थी। इसी के डर से प्रेमी युवा दूर-दूर रहे। इस बीच, दुखतारन-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी अपनी कुछ महिला कार्यकर्ताओं के साथ लालचौक पहुंची और वहां स्थित कुछ रेस्त्रां तथा होटलों पर छापे मारने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।