कुछ ही घंटाें में 'आप' के खिलाफ स्टिंग जारी करेंगे आसिफ
आम आदमी पार्टी के खिलाफ स्टिंग का खुलासा कर बड़ा धमाका करने का दावा करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने जल्द ही स्टिंग को सामने ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के खिलाफ स्टिंग का खुलासा कर बड़ा धमाका करने का दावा करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने जल्द ही स्टिंग को सामने लाने की बात कही है। उनका कहना है कि वह खुद इस बात से डरे हुए थे कि कहीं उनका स्टिंग न हो जाए। इससे पहले वह स्टिंग को दिखाने में आनाकानी कर रहे थे। आसिफ ने कहा कि आप नेता संजय सिंह ने उनसे मुलाकात की थी। उनका कहना है कि उसी वक्त उन्होंने सारी बातें रिकार्ड कर ली थी। कांग्रेस नेता से मुलाकात की बात को खुद संजय सिंह ने भी कबूल किया है।
स्टिंग जारी करने के लिए प्रेस वार्ता करने आए कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद सिर्फ पेन ड्राइव दिखाते रहे, लेकिन स्टिंग नहीं दिखाया। स्टिंग जारी करने पर उन्होंने कहा कि स्टिंग जरूरी है और वो इस जारी करेंगे, लेकिन मीडिया हाउस से जुड़े हुए उस संपादक की नौकरी चली जाएगी, जिनके साथ मिलकर यह स्टिंग किया था।
हालांकि आसिफ खान ने दावा किया कि उनके पास स्टिंग है, जिसमें संजय सिंह पैसे मांग रहे हैं। आसिफ खान ने कल इस बात की जानकारी दी कि उनके पास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के दो स्टिंग टेप हैं।
कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान ने बताया था कि उन्हें सरकार बनाने को लेकर डील करने के लिए एक टीवी पत्रकार ने अपने नोएडा स्थित घर पर बुलाया था। घर में ही उनकी बातचीत हुई। इस डील की सारी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग आसिफ खान ने अपनी रिस्ट वॉच से की थी। संजय सिंह ने उन्हें ऑफर दिया था कि उन्हें सरकार में मंत्री बना दिया जाएगा साथ ही अन्य विधायकों को जिन्हें वह तोड़कर लाएंगे उन्हें बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।