Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक गहलोत बने यूपी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 07:10 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन को शनिवार को मंजूरी दी।

    अशोक गहलोत बने यूपी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ तालमेल की चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा सदस्य और कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव और सचिव दीपक बाबरिया इसके सदस्य बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन को शनिवार को मंजूरी दी। प्रदेश चुनाव समिति की ओर से उम्मीदवारों के तय किए गए पैनल में से बेहतर प्रत्याशी का चयन कर स्क्रीनिंग कमेटी अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजती है। सीईसी की मुहर के बाद उम्मीदवारी तय होती है।

    प्रदेश चुनाव समिति ने वैसे तो उत्तर प्रदेश की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का पैनल हाईकमान को भेजा है। अखिलेश से गठबंधन की स्थिति में पार्टी सीमित संख्या में ही चुनाव लड़ पाएगी। चुनावी तालमेल की पुख्ता संभावना के बावजूद आपात स्थिति के लिए कांग्रेस खुद को तैयार रखना चाहती है। इसलिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पार्टी सीमित सीटों तक ही नहीं रख रही। स्क्रीनिंग कमेटी के इन तीन सदस्यों के साथ इसकी बैठक में प्रदेश के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित और विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर शामिल होंगे।

    यूपी चुनाव 2017: मायावती के बर्थडे पर बसपा करेगी सड़क से सोशल मीडिया तक कैंपेन