Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तो अति हो गई, बेवजह ही परेशान कर रही है पुलिस: आसाराम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2013 03:07 PM (IST)

    नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू की मेडिकल रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट में पेश की जा सकती है। जेल में गंगाजल, बाहर का भोजन और निजी बिस्तर का उपयोग करने संबंधी आसाराम की याचिका पर भी मंगलवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि आसाराम ने कोर्ट से अपनी जांच और इलाज के

    जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू की मेडिकल रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट में पेश की जा सकती है। जेल में गंगाजल, बाहर का भोजन और निजी बिस्तर का उपयोग करने संबंधी आसाराम की याचिका पर भी मंगलवार को सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: आश्रम छोड़कर भागे आसाराम के समर्थक

    गौरतलब है कि आसाराम ने कोर्ट से अपनी जांच और इलाज के लिए रोज दो घंटे के लिए महिला वैद्य की मांग की थी। इसके बाद 6 सितंबर को कोर्ट ने उनकी मेडिकल जांच के लिए एक बोर्ड का गठन किया था। सोमवार को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में आसाराम का एमआरआई परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान आसाराम घबराए और आशंकित भी नजर आए। जांच के दौरान ब्लड सैंपल देने से आसाराम ने इनकार कर दिया। इस बीच आसाराम ने पुलिस पर बेवजह उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि 'अब तो अति हो गई है, पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। मेरे ऊपर ये जुल्म की इंतेहा है।'

    मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डा. डीपी माथुर ने बताया कि आसाराम के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद जेल प्रशासन को कुछ और जांच पूरी कराने के लिए कहा गया। स्थानीय केंद्रीय कारागार में चिकित्सकों द्वारा सेहत की जांच किए जाने के बाद आसाराम को शाम में एमआरआई के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर