Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायण साई के बिहार के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Oct 2013 09:19 AM (IST)

    सूरत के जहांगीरपुरा निवासी सगी बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में कथावाचक आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। किशोरी से दु ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद [जासं]। सूरत के जहांगीरपुरा निवासी सगी बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में कथावाचक आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को ट्रांसफर वारंट पर अहमदाबाद लाने की तैयारी है। वहीं नारायण साई की गिरफ्तारी के लिए सूरत पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं, जिन्होंने काम शुरू कर दिया है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद नारायण के बिहार के रास्ते नेपाल भागने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक किक्लक में पढ़ें आसाराम मामले की सभी खबरेंअहमदाबाद सेक्टर-1 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट ने मंगलवार को बताया कि सगी बहनों से दुष्कर्म मामले की जांच एसीपी या महिला इंस्पेक्टर से कराई जाएगी। आरोपी आसाराम को जोधपुर जेल से अहमदाबाद लाया जाएगा। उन्होंने कहा, अहमदाबाद पुलिस की टीम सगी बहनों से दुष्कर्म मामले के दस्तावेज प्राप्त करने और आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए सूरत भेजी गई है।

    मीडिया ट्रायल पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आसाराम

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने मीडिया ट्रायल पर रोक के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। शीर्ष अदालत ने आसाराम के वकील को इस बारे में समुचित याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।

    मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आसाराम के वकील विकास सिंह ने कहा कि मीडिया लगातार उनके मुवक्किल और उसके आश्रमों के बारे में अलग से ट्रायल चला रहा है जो ठीक नहीं है। इससे उनके मुवक्किल को निष्पक्ष न्याय नहीं मिल पाएगा। इसलिए मीडिया ट्रायल पर रोक लगाई जाए। सिंह ने कहा कि अगर मीडिया मामले की सही रिपोर्ट करता है तो उन्हें उस पर ऐतराज नहीं है, लेकिन मीडिया उन्हें पहले ही दोषी सिद्ध करने में लगा है। सिंह ने ये भी कहा कि उनके मुवक्किल के आश्रम में हजारों बच्चे पढ़ते हैं और मीडिया रिपोर्ट से उन पर असर पड़ेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर