Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं हंसते हुए जेल जाने को तैयार, जेल बैकुंठ के समान: आसाराम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 24 Aug 2013 10:00 AM (IST)

    एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपों में घिरे आसाराम बापू ने दावा करते हुए कहा है कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी तुलना महात्मा बुद्ध से करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे आरोपों का सामना करना पड़ा था।

    अहमदाबाद। एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपों में घिरे आसाराम बापू ने दावा करते हुए कहा है कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी तुलना महात्मा बुद्ध से करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे आरोपों का सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वह बेकसूर हैं, लेकिन फिर भी हंसते हुए जेल जाने के लिए तैयार हैं। आसाराम ने कहा कि मैं बेगुनाह हूं, लड़की को किसी ने मेरे खिलाफ बहकाया है। देर सबेर उसे और उसके परिवार को गलती का अहसास होगा और वह वे मेरे पास आएंगे। आसाराम ने कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है, इसके पीछे कौन है मैं यह भी जानता हूं लेकिन मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता। एक गुजराती समाचार चैनल के साथ बातचीत में आसाराम ने यह बातें कहीं।

    आसाराम ने कहा कि यदि वे मुझे सलाखों के पीछे भी डाल देते हैं, तो मैं हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं। मैं तिहाड़ जेल में कुछ समय बिताना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि जेल मेरा बैकुंठ है। आसाराम ने कहा कि भगवान बुद्ध ने भी इस तरह के आरोपों का सामना किया था और मैं भी उनका सामना कर रहा हूं। लेकिन सचाई सामने आएगी। मैं अपने अनुयायियों से शांत रहने, धैर्य रखने और यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि लड़की के परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

    नाबालिग लड़की के माता-पिता ने दिल्ली के कमला मार्केट थाने में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे लोग जोधपुर के आश्रम में गए थे, तब आसाराम बापू ने लड़की से रेप किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर