Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम प्रकरण: पीड़िता के परिजनों को मिलेंगे शस्त्र लाइसेंस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2013 05:57 PM (IST)

    परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन रेप पीड़ित छात्रा के पिता और भाई को बहुत जल्द शस्त्र लाइसेंस दे देगा। बुधवार को पुलिस ने आवेदन पत्रों का सत्यापन किया। जोधपुर के मणाई आश्रम में शाहजहांपुर की नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में आसाराम बापू जेल में है। उनके समर्थक पीड़ित के पिता को लगा

    Hero Image

    शाहजहांपुर [जासं]। परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन रेप पीड़ित छात्रा के पिता और भाई को बहुत जल्द शस्त्र लाइसेंस दे देगा। बुधवार को पुलिस ने आवेदन पत्रों का सत्यापन किया।

    जोधपुर के मणाई आश्रम में शाहजहांपुर की नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में आसाराम बापू जेल में है। उनके समर्थक पीड़ित के पिता को लगातार धमकियां दे रहे हैं। एक समर्थक की धमकी का आडियो जोधपुर की अदालत में भी पेश किया जा चुका है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को खतरा देख जोधपुर के डीसीपी ने शाहजहांपुर के एसपी से पीड़ित परिवार की पुख्ता सुरक्षा का आग्रह किया था। तभी से एक एसआइ समेत छह पुलिस कर्मी पीड़िता समेत उसके परिवार की सुरक्षा में मुस्तैद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पीड़िता के पिता की मांग पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने निजी सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की भी संस्तुति की थी। नौ सितंबर को पीड़िता के पिता ने डीएम कार्यालय में अपना तथा बेटे का शस्त्र लाइसेंस आवेदन जमा किया था। हालांकि, यहां भी 'बाबूगीरी' के चक्कर में पूरी प्रक्रिया उलझकर रह गई। 'जागरण' ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन ने तेजी दिखाई। बुधवार को कोतवाली के उप निरीक्षक शिव सेवक मिश्रा ने पीड़िता के घर जाकर दोनों शस्त्र आवेदन पत्रों का सत्यापन किया। जोधपुर के डीसीपी समेत एफआइआर की छायाप्रति लेकर सुरक्षा के लिहाज के शस्त्र लाइसेंस को अति आवश्यक मानते हुए प्रबल संस्तुति के साथ अग्रसारित कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस न होने की वजह से वह जोधपुर में पैरवी के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर