आसाराम के पुराने वैद्य का दावा, अफीम लेते थे बाबा
नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप झेल रहे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर एक समय उनके आश्रम में वैद्य रहे अमृतभाई प्रजापति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रजापति का आरोप है कि आसाराम अफीम का सेवन करते थे और इसे वे पंचेड़ बूटी कहते हैं। हालांकि आसाराम के बेटे नारायण साई ने दावा किया कि उनके पिता अ
नई दिल्ली। नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप झेल रहे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर एक समय उनके आश्रम में वैद्य रहे अमृतभाई प्रजापति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रजापति का आरोप है कि आसाराम अफीम का सेवन करते थे और इसे वे पंचेड़ बूटी कहते हैं। हालांकि आसाराम के बेटे नारायण साई ने दावा किया कि उनके पिता अफीम का सेवन नहीं करते।
हाई कोर्ट से भी आसाराम को नहीं मिली राहत
प्रजापति ने कहा कि आसाराम रतलाम से 17 किलोमीटर दूर पंचेड़ आश्रम में खुद अफीम की खेती करवाते थे और वहां से अपने लिए अफीम मंगाते थे। लेकिन लोगों की नजरों से बचने के लिए उन्होंने अफीम को पंचेड़ बूटी का नाम दिया हुआ था। जबकि आसाराम के आश्रम के लोगों का कहना है कि प्रजापति आसाराम के खिलाफ आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि बापू ने उन्हें अपने आश्रम से निकाल दिया था।
अमृतभाई प्रजापति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने आसाराम को कई बार लड़कियों के साथ आपत्तिनजक हालत में देखा था और आसाराम कई तरह की सेक्सवर्धक दवाएं उनसे मंगाते थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।