आसाराम की जमानत खारिज कराने को पीड़िता के मां-बाप ने रखा उपवास
आसाराम की गिरफ्तारी और सेशन कोर्ट से जमानत खारिज होने पर पीड़िता के जख्मों पर जो मरहम लगा, वह 15 तारीख की याद आते ही 'शूल' बन गया। बर्बादी के ठीक एक माह बाद घटना की याद कर पीड़िता समेत उसका परिवार काफी तनाव में रहा। हाईकोर्ट में दाखिल आसाराम बापू की जमानत अर्जी और प्रख्यात
शाहजहांपुर, [जागरण संवाददाता]। आसाराम की गिरफ्तारी और सेशन कोर्ट से जमानत खारिज होने पर पीड़िता के जख्मों पर जो मरहम लगा, वह 15 तारीख की याद आते ही 'शूल' बन गया। बर्बादी के ठीक एक माह बाद घटना की याद कर पीड़िता समेत उसका परिवार काफी तनाव में रहा। हाईकोर्ट में दाखिल आसाराम बापू की जमानत अर्जी और प्रख्यात अधिवक्ता राम जेठमलानी की पैरवी की खबर ने जले में नमक का काम किया। सोमवार को आसाराम की जमानत पर सुनवाई होनी है।
बेटी को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार ने आसाराम की जमानत खारिज कराने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है। इसके लिए पीड़िता के मां-बाप ने उपवास रखकर घर के मंदिर में विशेष अनुष्ठान शुरू किया है। पीड़िता की मां ने कहा कि जिस तरह ईश्वर ने अब तक उनकी करुण पुकार सुनी, आगे भी प्रभु कृपा से सत्य की ही जीत होगी।
रविवार का दिन पीड़ित परिवार के लिए काफी बोझिल रहा। दरअसल आज से ठीक एक माह पूर्व 15 अगस्त को नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था। इसे याद कर बच्ची व उसके माता-पिता रविवार को काफी तनाव में रहे। तनाव की पराकाष्ठा इस हद तक जा पहुंची कि दस साल से जारी एकादशी व्रत का अनुष्ठान तक टूट गया। लेकिन पीड़िता के माता-पिता ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने बेटी को न्याय के लिए एक बार फिर विशेष अनुष्ठान का व्रत लिया है। आसाराम की हाईकोर्ट से जमानत खारिज कराने की आस में उन्होंने अन्न-जल त्यागने के साथ ही जप-तप शुरू किया है।
'तंत्र विद्या' से बचाव को अनुष्ठान का सहारा
शाहजहांपुर। पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम तंत्र व वशीकरण विद्या से लोगों को अपने वश में कर लेते हैं। आसाराम को जेल से मुक्त कराने के लिए देश भर के आश्रमों में हवन पूजन व महामृत्यंजय मंत्र जप कराए जा रहे हैं। आसाराम की तंत्र विद्या से बचाव के लिए अनुष्ठान जरूरी है। संकट में ईश्वर और सत्य ही एकमात्र उनका सहारा है। पीड़िता के पिता ने कहा कि यदि आसाराम जेल से बाहर आने में कामयाब हो गए तो उनके परिवार को खतरा बढ़ जाएगा और वह परिवार को खत्म कराने की भी कोशिश कर सकते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।