Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं, समय दीजिए: केजरी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2013 10:14 AM (IST)

    गाजियाबाद [जागरण संवाददाता] 28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनके पास कोई जादुई छड़ी नहीं है, जिसे दिखाते ही सारा काम हो जाए। जनता से किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे, बस थोड़ा समय दीजिए। शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही किए गए वादों पर अमल शुरू हो जाएगा।

    गाजियाबाद [जागरण संवाददाता] 28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनके पास कोई जादुई छड़ी नहीं है, जिसे दिखाते ही सारा काम हो जाए। जनता से किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे, बस थोड़ा समय दीजिए। शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही किए गए वादों पर अमल शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने गुरुवार को भी कौशांबी स्थित पार्टी कार्यालय पर जनता दरबार लगाया। बिजली, पानी के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 700 लीटर तक पानी मुफ्त दिया जाएगा। बिजली के बिल में छूट देने का वादा भी पूरा किया जाएगा। केजरीवाल के मुताबिक, 'मैं जनता की इच्छा पर मुख्यमंत्री बन रहा हूं और उनके विश्वास पर हर हाल में खरा उतरने की कोशिश करूंगा। आम आदमी पार्टी भले ही खास बन गई हो, लेकिन इसकी विचारधारा आम आदमी की ही रहेगी।' जनता दरबार में दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और केरल से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। बुधवार को भी केजरीवाल ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं जानी थीं।

    ये भी पढ़ें: शपथ लेने से पहले ही लगने लगा जनता दरबार

    पढ़ें: बिन्नी बोले, कोई नाराजगी नहीं

    मुझसे संपर्क करें ईमानदार अधिकारी

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बेहतर सरकार चलाने के लिए ईमानदार अधिकारियों की सख्त आवश्यकता है। इसलिए विभिन्न विभागों में कार्यरत ईमानदार अधिकारी उनसे एसएमएस, ई मेल या फिर पत्र के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

    उन्हें महत्वपूर्ण विभागों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'पहली बार कोई मुख्यमंत्री ईमानदार अधिकारियों को खुद से जोड़ने की पहल कर रहा है। अन्यथा जब कोई नया सीएम आता है तो वह सिर्फ ऐसे अधिकारियों को ही महत्वपूर्ण विभागों में तैनाती देता है जो उन्हें भ्रष्टाचार के जरिये ज्यादा से ज्यादा कमीशन दे सकें।'

    आम आदमी पार्टी से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर