Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरी की नजर में मूर्ख व हत्यारे के बीच फंसा देश

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 05:18 AM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में एक विवादास्पद ट्वीट को साझा कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने बेहद नकारात्मक भाषा के इस्तेमाल के लिए उनकी आलोचना की है। जबकि केजरीवाल ने इस पर कोई सफाई देने से मना कर दिया है।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में एक विवादास्पद ट्वीट को साझा कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने बेहद नकारात्मक भाषा के इस्तेमाल के लिए उनकी आलोचना की है। जबकि केजरीवाल ने इस पर कोई सफाई देने से मना कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संगीतकार विशाल डडलानी के ट्वीट को रिट्वीट किया है। इसमें डडलानी ने कहा है, 'देश एक मूर्ख और एक हत्यारे के बीच फंस गया है। क्या करें।' इस ट्वीट को सीधे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योंकि विशाल डडलानी ने राहुल का बहुचर्चित साक्षात्कार समाप्त होने के तुरंत बाद ही यह ट्विटर पर यह ट्वीट किया था। डडलानी के इसी ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट कर दिया। केजरीवाल के इस कदम को इस विचार के समर्थन के रूप में ही देखा जा रहा है।

    भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने इसकी आलोचना करते हुए कहा, 'यह ठीक प्रतीत नहीं होता। चाहे वह उसका समर्थन करते हों या नहीं, मगर उन्होंने जिस भाषा को बढ़ावा दिया है, वह किसी मुख्यमंत्री तो दूर सांसद तक को शोभा नहीं देती। अब मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें दोगुना सावधान रहना चाहिए।' उधर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने इस मामले में केजरीवाल को पूरी तरह सही ठहराते हुए कहा कि इस बारे में वह कोई सफाई नहीं देना चाहते। संगीत निर्देशक विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वह गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं, जिसको लेकर उस समय भी पार्टी की खासी फजीहत हुई थी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तब उन्होंने माफी मांग ली थी।

    पढ़ें: केजरीवाल सरकार का पहला महीना पूरा, पेश है रिपोर्ट कार्ड

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर