Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' को समर्थन से नाराज कांग्रेसियों ने किया हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2013 02:17 AM (IST)

    दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीते पंद्रह दिनों से जारी सियासी सस्पेंस भले ही समाप्त हो गया है परंतु आप को कांग्रेस पार्टी के समर्थन पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार देर शाम पार्टी के प्रदेश दफ्तर के बाहर भारी प्रदर्शन किया। नारेबाजी के साथ तोड़-फोड़ की भी खबर है। इस कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में जाम भी लग गया है।

    नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीते पंद्रह दिनों से जारी सियासी सस्पेंस भले ही समाप्त हो गया है परंतु आप को कांग्रेस पार्टी के समर्थन पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार देर शाम पार्टी के प्रदेश दफ्तर के बाहर भारी प्रदर्शन किया। नारेबाजी के साथ तोड़-फोड़ की भी खबर है। इस कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में जाम भी लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि आज आम आदमी पार्टी [आप] ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे। आप के इस ऐलान के साथ ही भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए जनादेश कांग्रेस के खिलाफ था। जबकि अन्ना हजारे व दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केजरीवाल को उनका लक्ष्य हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी है।

    पढ़ें : केजरीवाल होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री, शीला ने कहा- नहीं होंगे वादे पूरे

    दूसरी ओर भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, आप का मतलब है आशीर्वाद ऑफ अहमद पटेल। वहीं, भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने आप की सरकार को सपनों के सौदागर की सरकार बताते हुए कांग्रेस और केजरीवाल के गठबंधन को शुभकामनाएं दी हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर