केजरीवाल के आरोप तथ्य से परे हैं: मुकेश
गैस कीमत वृद्धि को लेकर केंद्र और रिलायंस इंडस्ट्रीज को घेरने वाले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं। केजरीवाल द्वारा मंगलवार को आरोप लगाए जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल का यह कदम चौंकाने वाला था। मुकेश ने केजरीवाल के आरोपों को पूरी तरह से आधारहीन बताते हुए कहा कि केजरीवाल बिना तथ्य के आरोप मड़ रहे हैं।गैस कीमत वृद्धि को लेकर केंद्र
नई दिल्ली। गैस कीमत वृद्धि को लेकर केंद्र और रिलायंस इंडस्ट्रीज को घेरने वाले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं। केजरीवाल द्वारा मंगलवार को आरोप लगाए जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल का यह कदम चौंकाने वाला था। मुकेश ने केजरीवाल के आरोपों को पूरी तरह से आधारहीन बताते हुए कहा कि केजरीवाल बिना तथ्य के आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल के ऐलान के बाद वीरप्पा मोइली ने केजरीवाल की समझ पर सवाल उठाया है तो भाकपा ने इस कदम का स्वागत किया है।
मुकेश ने केजरीवाल को गैर जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हम अपनी प्रतिष्ठा बचाने और अग्रणी प्रयासों और निवेश को संरक्षित रखने के लिए आवश्यक कानूनी मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही मुकेश ने कानूनी दायरों में रहकर ही तेल और गैस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। वहीं केजरीवाल के आरोपों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमतों में दो फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
पढ़ें: गैस से भी हल्के हैं केजरीवाल के आरोप
गौरतलब है कि केजरीवाल ने मंगलवार को राज्य सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा, रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और पूर्व हाइड्रो कार्बन महानिदेशक वीके सिब्बल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। यह कार्रवाई उन्होंने एसीबी को मिली एक शिकायत के आधार पर की है। शिकायत पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल आरएच तहलियानी, केंद्र सरकार के पूर्व सचिव ईएएस सरमा और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील कामिनी जायसवाल ने की है। अपनी शिकायत में इन्होंने सवा लाख करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि ये आरोप बेहद गंभीर हैं। अगर प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ा दी गई तो सरकार को 54.5 हजार करोड़ रुपये का सालाना नुकसान होगा। इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुल मिलाकर सवा लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा हो जाएगा।
पढ़ें: केंद्र से सीधे भिड़े केजरीवाल
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।