Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला के विपश्यना सेंटर में ध्यान लगाने आएंगे केजरीवाल

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 03:51 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब 12 दिन तक हिमाचल के धर्मशाला में विपश्यना सेंटर में रहेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को धर्मशाला आएंगे। वह धर्मकोट स्थित हिमाचल विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान लगाने के लिए आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल 1 से 12 अगस्त तक हिमाचल विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ही रहेंगे। अभी उनका किसी से मिलने का कार्यक्रम नहीं है। विपश्यना सेंटर में शाम को उनका मेडिटेशन सत्र होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मुख्यमंत्री के धर्मशाला आने के कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। गग्गल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत करेंगे। कार्यकर्ताओं ने कांगड़ा हवाई अड्डे में उनके स्वागत की खास तैयारियां की हैं। हालांकि केजरीवाल का यह निजी दौरा है और इस दौरान वह पार्टी संबंधित किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। आम आदमी पार्टी के समन्वयक अश्र्वनी गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा हवाई अड्डा पर केजरीवाल के स्वागत के लिए कांगड़ा, पालमपुर व शाहपुर से कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

    अरविंद केजरीवाल की अजीब सलाह,'BJP के सभी दलित MP दें इस्तीफा'