Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' की सीएम प्रत्याशी होंगी बेदी!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2013 06:24 AM (IST)

    नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व आइपीएस किरण बेदी को मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी का न्योता देकर दिल्ली की चुनावी ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व आइपीएस किरण बेदी को मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी का न्योता देकर दिल्ली की चुनावी राजनीति में नया दांव चल दिया है। इस पर बेदी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन आप नेताओं को उम्मीद है कि देश व दिल्ली की स्थिति को देखते हुए वह जरूर चुनाव लड़ने को तैयार हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का कहना है कि वह पहले भी चाहते थे और आज भी उनकी पार्टी में किरण बेदी का स्वागत है। वह पार्टी में आती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे दिल्ली के साथ हीं सभी देशवासियों को खुशी होगी कि किसी राज्य में इतनी ईमानदार व कुशल प्रशासक मुख्यमंत्री बनेंगी।

    उन्होंने कहा कि सबको पता है कि ये वही किरण बेदी हैं, जिन्होंने वर्ष 1982 के एशियन गेम्स में ड्यूटी के दौरान गलत जगह पर खड़ी की गई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गाड़ी को भी क्रेन से उठवा दिया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर