आरुषि हत्याकांड : कौन है डाक्टर तलवार?
आरुषि हत्याकांड मे आरोपो के घेरे मे घिरे डाक्टर राजेश तलवार और उनकी पत्नी डाक्र नूपुर तलवार अचानक देश भर के समाचार पत्रो की सुर्खियां बन गए। इसकी वजह थी उनकी चौदह वर्षीय बेटी आरुषि और उनके नौकर हेमराज की हत्या। इन दोनो की हत्या के आरोप मे ही तलवार दंपती को गिरफ्तार किया गया और अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है।
नई दिल्ली। आरुषि हत्याकांड में आरोपों के घेरे में घिरे डाक्टर राजेश तलवार और उनकी पत्नी डाक्र नूपुर तलवार अचानक देश भर के समाचार पत्रों की सुर्खियां बन गए। इसकी वजह थी उनकी चौदह वर्षीय बेटी आरुषि और उनके नौकर हेमराज की हत्या। इन दोनों की हत्या के आरोप में ही तलवार दंपती को गिरफ्तार किया गया और अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है।
कौन हैं डाक्टर तलवार?
डाक्टर तलवार ने नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज से स्नातकोत्तार की डिग्री हासिल की। जिस वक्त वह आरुषि हत्याकांड के आरोपों में घिरे उस वक्त वह फोर्टिस अस्पताल में बतौर सीनियर कंसलटेंट की हैसियत से काम कर रहे थे। हालांकि उन्होंने फोर्टिस अस्पताल में बतौर कंसलटेंट के तौर पर की थी।
फोर्टिस अस्पताल ज्वायन करने से पहले उन्होंने करीब सोलह वर्ष दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में अपनी सेवाएं दीं। मार्च 2006 में वह दक्षिण कोरिया में इंप्लांटोलाजी के ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर वहां मौजूद रहे। डाक्टर राजेश तलवार प्रोस्थोडेंटिस्ट और इंप्लाटोलोजिस्ट के क्षेत्र में विशेषज्ञ के तौर पर पहचाने जाते हैं। इसके लिए उन्हें वर्ष 2004 में इंटरनेशनल कालेज आफ डेंटिस्ट द्वारा फैलोशिप से सम्मानित किया जा चुका है।
डाक्टर राजेश तलवार अमेरिकन अकादमी आफ इंप्लांट डेंटिस्ट्री मैक्सीकोर्स के ऐसोसिएट मेंबर भी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।