Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली ने संभाला सूचना प्रसारण, प्रभु ने रेल मंत्रालय

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Mon, 10 Nov 2014 11:13 AM (IST)

    कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को सुबह करीब सवा 10 बजे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। शास्‍त्री भवन में उन्‍होंने पूर्व मंत्री की मौजूदगी में मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया। उन्‍हें इस मंत्रालय का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया गया है।

    नई दिल्ली। कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को सुबह करीब सवा 10 बजे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। शास्त्री भवन में उन्होंने पूर्व मंत्री की मौजूदगी में मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें इस मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उनके साथ राज्वर्धन ने भी बतौर राज्यमंत्री पदभार संभाल लिया। सोमवार को ही नए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन में अपना कार्यभार संभाल लिया। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी अपना कार्यभार संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली ने इस अवसर पर विभाग की अच्छी देखरेख के लिए पूर्व मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद दिया। इस बीच जब उनसे शिवसेना से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि कुछ समस्याओं का समाधान स्वत: ही निकलता है। उन्होंने शिवसेना से समाधान निकलने की आशा जताई। कहा कि हम उन्हें मंत्री पद देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी शर्तों के हिसाब से नहीं।

    रेल मंत्री ने कार्यालय संभालने के बाद कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के साथ ही खान-पान की व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्रमुखता होगी।