राहुल के ‘फेयर एंड लवली’ वाले बयान का जेटली ने इस तरह दिया जवाब
काला धन को लेकर पिछले दिनों संसद में केंद्र सरकार की योजना को फेयर एंड लवली बताने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज जमकर निशाना साधा है।
नई दिल्ली। काला धन को लेकर पिछले दिनों संसद में केंद्र सरकार की योजना को 'फेयर एंड लवली' बताने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज जमकर निशाना साधा है। जेटली ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उनकी सरकार के आने के बाद यह पूछा जा रहा है कि काले धन को रोकने के लिए कौन से कदम उठाए गए और सरकार की नीति तथा नीयत क्या है? लेकिन, वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने 21 महीने में कई कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि काला धन जमा करने वाले लोगों के नाम की सूची प्रक्रिया के तहत ही उजागर की जाएगी। अदालत में जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दायर किए जाएंगे, उनके नाम नियमत: उजागर हो जाएंगे पर जिनके खिलाफ मामला अदालत में दायर नहीं है, उनके नाम नियमत: उजागर नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम राजनीतिक कारणों से किसी का नाम उजागर कर भी दें तो हम ऐसा कर उन्हें ही फायदा पहुंचाएंगे।
जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम साल 1997 में काले धन पर एक योजना लाए थे। योजना में काला धन वाला सामने आकर अपनी संपत्ति के 10 साल पहले के मूल्य यानि 1987 के बाजार मूल्य सिर्फ 30 प्रतिशत का ब्याज देकर मुक्त हो सकता था। जेटली ने कहा हमने तो मौजूदा बाजार मूल्य की बात की और ना सिर्फ ब्याज बल्कि जुर्माने का प्रावधान भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।