Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में लगभग 200 आतंकी सक्रिय : रिजिजू

जम्मू-कश्मीर में 1

By Edited By: Published: Tue, 12 Aug 2014 04:13 PM (IST)Updated: Tue, 12 Aug 2014 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 1995 से आतंकियों की सक्रियता में लगातार कमी आई है और वर्तमान में लगभग 200 आतंकी राज्य में सक्रिय हैं। यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में दी।

loksabha election banner

लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि 1996 के दौरान जम्मू-कश्मीर में विभिन्न तंजीमों के लगभग 6800 आतंकी सक्रिय थे, जो 2013 और 2014 (जनवरी) में घटकर क्रमश: 240 व 199 रह गए हैं।

गृहराज्य मंत्री ने कहा कि राज्य से सुरक्षाबलों को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और किसी भी स्थान पर सुरक्षाबलों की तैनाती वहां मौजूद खतरों की समीक्षा के आधार पर केंद्र व राज्य सरकारों के उच्चतम स्तर पर लिया जाता है।

एक अन्य सवाल के जवाब में रिजिजू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं कार्यान्वयन की प्रक्रिया में हैं। इसमें सीमा क्षेत्र के विकास कार्यक्रम भी शामिल हैं।

रिजिजू ने कहा कि कांस्टेबल की मौजूदा भर्ती योजना के तहत 60 फीसद रिक्तियां राज्यों व जनसंख्या के आधार पर केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की जाती हैं। सीमा प्रहरी बलों में 20 फीसद रिक्तियां सीमावर्ती जिलों को आवंटित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से विशेष पुलिस अधिकारियों के मानदेय में तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसका अध्ययन किया जा रहा है।

पढ़ें : पाक की नापाक हरकत, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.