Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'आप' की नजर बिहार पर टिकी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Dec 2013 03:26 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता के समर्थन से गदगद आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब बिहार पर है। पार्टी ने यहां राज्य व जिला इकाई के गठन का निर्णय लिया है। राज्य के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाना है। राज्य में टीम के गठन की एक बड़ी वजह 'आप' को लेकर लोगों के बीच बनी उहापोह

    पटना [कुमार रजत]। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता के समर्थन से गदगद आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब बिहार पर है। पार्टी ने यहां राज्य व जिला इकाई के गठन का निर्णय लिया है। राज्य के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाना है। राज्य में टीम के गठन की एक बड़ी वजह 'आप' को लेकर लोगों के बीच बनी उहापोह की स्थिति भी है। पार्टी की केंद्रीय टीम को सूचना मिली है कि राज्य में कई लोग खुद को 'आप' का स्वयंभू नेता घोषित कर अपना बाजार बनाने, बढ़ाने में लगे हैं। पार्टी को डर है कि इससे लोगों के बीच उसकी छवि धूमिल हो सकती है। 'आप' का मेंबर बनाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने की भी शिकायतें मिली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों जोन के संयोजक होंगे प्रवक्ता :

    बुधवार को 'आप' के नेताओं ने पटना में बैठक की। इसमें दिल्ली से आए पार्टी के नेशनल आइटी टीम के मेंबर अंकित लाल, बिहार के चारों जोन के संयोजक व कई एक्टिव मेंबर शामिल हुए। अंकित ने बताया कि फिलहाल पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में व्यस्त हैं, इसलिए प्राथमिक स्तर पर कुछ निर्णय लिये गये हैं। मगध जोन के आरिफ रजा मासूमी, भागलपुर जोन के प्रोफेसर योगेन्द्र, मिथिलांचल जोन के भगत जी व उत्तर क्षेत्र के शत्रुघ्न साव को संबंधित जिलों में पार्टी सदस्य बनाने के साथ-साथ प्रवक्ता की भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। उनके अनुसार कुछ दिनों पहले भाजपा में शामिल हुए कुछ नेताओं ने खुद को 'आप' व अन्ना की टीम का संयोजक बताया था, जो बिलकुल झूठ है। वह टीम के प्राथमिक सदस्य मात्र थे। पार्टी ने इससे सबक लेते हुए जल्द ही यहां राज्य इकाई के गठन का निर्णय लिया है।

    बिहार से 4,869 ऑनलाइन सदस्य :

    आठ दिसम्बर को दिल्ली के चुनाव नतीजे जारी होने के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या में एकाएक वृद्धि दर्ज की गई है। सिर्फ आठ से 13 दिसम्बर के बीच 38,563 लोगों ने ऑनलाइन सदस्यता ली है। बिहार में अबतक 4,869 ऑनलाइन सदस्य बने हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर फॉर्म भरकर भी लोग सदस्य बने हैं। इसके आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।

    आम आदमी पार्टी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रिटायर्ड डीएम व आइपीएस दिखा रहे रुचि :

    'आप' का दावा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के कई रिटायर्ड आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर व प्रोफेसरों ने आप से संपर्क साधा है। कम से कम तीन पूर्व डीएम आप के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं। 'आप' की राय में दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश व ओडिशा जैसे राज्यों में वह काफी मजबूत है। बिहार में अभी काफी काम करना है। दिल्ली की तरह जनता से फीडबैक लेने के बाद ही पार्टी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला लेगी।

    'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर