Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर व अन्य के पत्र साझा करने से इसरो का इन्कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2014 06:38 PM (IST)

    नई दिल्ली। इसरो [भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन] ने एंट्रिक्स-देवास सौदे में गड़बड़ी के दोषी पाए गए अपने पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर और तीन अन्य वैज्ञानिकों के पत्र सार्वजनिक करने से इन्कार कर दिया है। पत्रों को निजी बताते हुए संगठन ने कहा है कि इससे जांच की प्रक्रिया और दोषियों पर कार्रवाई में बाधा उत्पन्न होगी। बता द

    नई दिल्ली। इसरो [भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन] ने एंट्रिक्स-देवास सौदे में गड़बड़ी के दोषी पाए गए अपने पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर और तीन अन्य वैज्ञानिकों के पत्र सार्वजनिक करने से इन्कार कर दिया है। पत्रों को निजी बताते हुए संगठन ने कहा है कि इससे जांच की प्रक्रिया और दोषियों पर कार्रवाई में बाधा उत्पन्न होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सौदे की जांच करने वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर माधवन समेत देश के चार शीर्ष वैज्ञानिकों को पुन: नियुक्ति या महत्वपूर्ण भूमिका से प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक आरटीआइ अर्जी के जवाब में इसरो ने कहा है कि इन अधिकारियों के पत्र और इन चिट्ठियों पर की गई कार्रवाई सूचना अधिकार कानून के तहत सार्वजनिक नहीं की जा सकती। उसके मुताबिक मामले में अभी जांच जारी है और पत्रों के मजमून निजी प्रकृति के हैं।

    पढ़ें : डीआरडीओ और इसरो जैसी संस्थाओं ने देश का गौरव बढ़ाया

    बता दें कि समिति ने माधवन के अलावा ए भास्करनारायण, केआर श्रीधर मूर्ति और डॉ. केएन शंकर को सौदे में गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। ये चारों सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner