Move to Jagran APP

तेलंगाना विरोधियों को मनाएंगे एंटनी

तेलंगाना के मुद्दे पर गुस्साए सीमांध्र के नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री एके एंटनी को सौंपी गई है। रायलसीमा और तटीय आंध्र के नाराज नेताओं से बातचीत के लिए बनाई जा रही उच्चस्तरीय समिति में एंटनी के साथ कांग्रेस महासचिव व राज्य प्रभारी दिग्विजय सिंह भी होंगे। पृथक तेलंगाना के बाद से मुख्यमंत्री किरण कुमार र

By Edited By: Published: Tue, 06 Aug 2013 08:09 AM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2013 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुद्दे पर गुस्साए सीमांध्र के नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री एके एंटनी को सौंपी गई है। रायलसीमा और तटीय आंध्र के नाराज नेताओं से बातचीत के लिए बनाई जा रही उच्चस्तरीय समिति में एंटनी के साथ कांग्रेस महासचिव व राज्य प्रभारी दिग्विजय सिंह भी होंगे। पृथक तेलंगाना के बाद से मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी सचिवालय ही नहीं गए हैं।

सभी मांगे मानी गई तो होंगे पचास राज्य

विरोध के क्रम में सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस के सांसद एमआर रेड्डी ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सीमांध्र में अखंड आंध्र समर्थकों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने बताया कि पार्टी सांसदों से बात कर रही है। एंटनी ने भी उनसे बातचीत की है। पार्टी का प्रयास है कि पृथक तेलंगाना के फैसले का विरोध करने वाले कांग्रेस सांसदों सहित सभी नेताओं के गुस्से को शांत किया जाए।

विरोध कर रहे पार्टी नेताओं पर कार्रवाई के सवाल पर मीम ने कहा कि अब तक ऐसा कोई विचार नहीं है। इस बीच, रायलसीमा और तटीय आंध्र से आने वाले सांसदों ने सोमवार को आगे की रणनीति तय करने के लिए संसद भवन में बैठक कर एंटनी से मिलने का फैसला किया। कांग्रेस आलाकमान इस्तीफों के जरिये दबाव नहीं बनाने की अपील कर रहा है। सीमांध्र के सांसद तेलंगाना पर पुनर्विचार की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने की भी योजना बना रहे हैं।

तेलंगाना पर फैसले के बाद से सीएम अपने सरकारी आवास में ही जमे हैं। अखंड आंध्र प्रदेश के समर्थकों ने लगातार छठे दिन अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन किए। अनंतपुर में जबरदस्त रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया गया। विशाखापत्तनम, चित्तूर, कुरनूल, विजयवाड़ा और तिरुपति में लोगों ने धरना, सड़क जाम, मानव श्रृंखला व सड़क पर खाना बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य परिवहन निगम कर्मचारियों ने भी राज्य बंटवारे के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुरनूल में बैलगाड़ियों की रैली निकाली गई। कांग्रेस विधायक टीजी वेंकटेश ने भूख हड़ताल की। राजमुंदरी में एक ऑटो को आग लगा दी गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.