Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधुरक्षक हादसे पर नौसेना को रक्षा मंत्री की फटकार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2013 09:36 PM (IST)

    नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आइएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी हादसे पर नौसेना को फटकार लगाते हुए बुधवार को कहा कि बहुमूल्य राष्ट्रीय संसाधनों को यूं ही नहीं गंवाना चाहिए। नौसेना में हाल में सामने आए सेक्स स्कैंडलों से चिंतित एंटनी ने इस तरह की घटनाओं को शर्मिदगी का कारण बताया। नेवी कमांडरों की बैठक को

    नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आइएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी हादसे पर नौसेना को फटकार लगाते हुए बुधवार को कहा कि बहुमूल्य राष्ट्रीय संसाधनों को यूं ही नहीं गंवाना चाहिए। नौसेना में हाल में सामने आए सेक्स स्कैंडलों से चिंतित एंटनी ने इस तरह की घटनाओं को शर्मिदगी का कारण बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेवी कमांडरों की बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, सिंधुरक्षक हादसे से सबक लेकर हमें इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने का तरीका ढूंढना चाहिए। सुरक्षा तंत्र को बिना हीला-हवाली के सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। राष्ट्रीय संसाधनों के एक महत्वपूर्ण हिस्से का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में किया जाता है। ऐसे में नौसेना की यह जिम्मेदारी है कि वह नौसैनिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण देकर इनका बेहतर उपयोग करे।

    पढ़ें: नौसेना ध्वज लहराने के साथ गोर्शकोव बना विक्रमादित्य

    गौरतलब है कि आइएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी गत 14 अगस्त को मुंबई तट के पास धमाके के साथ अरब सागर में समा गई थी, जिसमें 18 नौसैनिकों की मौत हो गई थी। हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। युद्धक पोत आइएनएस विक्रमादित्य और लड़ाकू विमान मिग 29के को शामिल करने पर एंटनी ने नौसेना की प्रशंसा भी की। एंटनी ने नौसेना में सेक्स स्कैंडलों पर अफसरों को यह नसीहत भी दी कि यदि इन्हें पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता तो उसे कम करने पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर