कश्मीर में फिर लगे देश विरोधी नारे, आतंकी बुरहान के समर्थन में भी उठी आवाज
कश्मीर घाटी में एक बार फिर देश विरोधी नारे लगे। कई लोगों ने इंडिया गो और बुरहान के समर्थन में नारे लगाए।
श्रीनगर, (राज्य ब्यूरो)। कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर देश विरोधी नारे लगे। यहां कई जगहों पर 'इंडिया गो', 'हम क्या चाहते आजादी', 'हमारा हीरो बुरहान' जैसे नारे लिखते युवकों, बुजुर्गों और महिलाओं की टोलियां नजर आई।
कई जगहों पर तो अलगाववादियों के समर्थकों ने राष्ट्रध्वज का एक चित्र बनाया था। ध्वज के साथ ही कई आपत्तिजनक नारे लिखे हुए थे।
गौरतलब है कि अलगाववादी खेमे ने कश्मीर के लोगों से अपील की थी कि वो एक अगस्त को पूर्ण हड़ताल करते हुए अपने घरों, आसप-पास की दीवारों, सड़कों व दुकानों के शटर पर जहां भी जगह मिले, कश्मीर की आजादी के समर्थन में नारे लिखें
कट्टरपंथी नेता सईद अली शाह गिलानी ने इस अभियान की शुरुआत अपने घर के बाहर एक दीवार पर 'इंडिया गो' का नारा लिखकर की। हालांकि उन्हें नजरबंद किया गया था। लेकिन, वह इसे भंग कर बाहर आ गए। बाद में उन्होंने एक जुलूस निकालने की कोशिश की। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस घर में नजरबंद कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।