Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले निकाह, फिर धर्म परिवर्तन, अंत में तलाक तक पहुंची प्रेम कहानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Aug 2014 09:42 AM (IST)

    'लव जेहाद' से जुड़ा एक मामला सोनीपत में भी सामने आया है। नाबालिग लड़की ने इस तरह के मामले की शिकायत दी है। लड़की का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के शादीशुदा व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगाने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह किया। बाद में उसे एक लड़का होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। लड़की न

    सोनीपत। 'लव जेहाद' से जुड़ा एक मामला सोनीपत में भी सामने आया है। नाबालिग लड़की ने इस तरह के मामले की शिकायत दी है। लड़की का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के शादीशुदा व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगाने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह किया। बाद में उसे एक लड़का होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश निवासी लड़की ने बताया कि जब वह एक वर्ष की थी तो उसकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद वह अपनी बुआ के पास सोनीपत आ गई। जब वह 15 वर्ष की हुई तो वह मुन्ना नाम के व्यक्ति के पास काम करने लगी। करीब डेढ़ वर्ष पहले जब वह 16 वर्ष की हुई तो मुन्ना उसे बहला-फुसला कर बहादुरगढ़ भगा ले गया। जहां उसे पता लगा कि वह विशेष समुदाय से संबंध रखता है।

    लड़की का आरोप है कि उसने डरा-धमकाकर व बहकाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उससे निकाह कर लिया। मुन्ना से उसे एक लड़का भी हुआ। उस पर मुन्ना ने ज्यादती करते हुए तलाक देकर एक अन्य रिश्तेदार से उसकी शादी करवा दी, जिसे उसने मंजूर नहीं किया। उसे पता लगा कि मुन्ना पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।

    उसके बाद वह उसे सहारनपुर, यूपी छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह वह सोनीपत पहुंची और अपने एक परिचित को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। नाबालिग का आरोप है कि उसे मुन्ना गन्नौर में अपने रिश्तेदार के पास ले गया। जहां आरोपी ने मात्र पांच मिनट में ही उससे तलाक ले लिया और बाद में एक परिचित से उसका निकाह करवा दिया। सदर थाना प्रभारी दबीर डांगी ने कहा कि मामले को लेकर शिकायत मिली है।

    पढ़ें: धर्म परिवर्तन और गैंगरेप पर भीतर ही भीतर सुलग रहा है खरखौदा

    आइएस आतंकियों ने याजिदियों का कराया धर्मपरिवर्तन