Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन की कोठी फूंकने के मामले में एक और ऑडियो वायरल

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 06:33 AM (IST)

    ऑडियो में फोन करने वाला बता रहा है कि अभिमन्यु की कोठी में अपने बालक घुस गए हैं। उन्होंने उसकी गाडि़यों में आग लगा दी है। इसके अलावा वह पूछ रहे हैं कि तुम कहां हो।

    रोहतक,जागरण संवाददाता। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास फूंकने के मामले में एक और ऑडियो वायरल हुआ है। 19 सेकेंड की इस ऑडियो में एक व्यक्ति किसी को वित्त मंत्री की कोठी में आग लगाए जाने की सूचना दे रहा है। चर्चा है कि ऑडियो में अधिवक्ता सुदीप कलकल की आवाज है, जो मंत्री की कोठी जलाने के मामले में पहले से जेल में हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियो में फोन करने वाला बता रहा है कि अभिमन्यु की कोठी में अपने बालक घुस गए हैं। उन्होंने उसकी गाडि़यों में आग लगा दी है। इसके अलावा वह पूछ रहे हैं कि तुम कहां हो। इसके बाद फोन कट हो जाता है। यहीं नहीं वह बोल रहे हैं कि वित्त मंत्री का अच्छा नुकसान कर दिया है हालांकि अभी तक किसी भी अफसर ने पुष्टि नहीं की है कि यह आवाज सुदीप कलकल की है या नहीं। सुदीप कलकल से भी इस बारे में बात नहीं हो सकी, क्योंकि फिलहाल वह जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि एक ऑडियो सुदीप कलकल की पहले भी जारी हुआ था जिसमें वह डीसी डीके बेहरा से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो की जांच अभी चल रही है। वहीं पुलिस ने बेहद गोपनीय तरीके से इस ऑडियो की भी जांच शुरू कर दी है कि वह किससे बात कर रहे हैं।

    पढ़ें- कैप्टन और केजरीवाल पंजाब के पक्के दुश्मन : संधू