Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह दिखाए तेवर, बैठक में नहीं हुए शामिल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jan 2015 10:04 PM (IST)

    दिल्ली की राजनीति से ज्यादा पंजाब की राजनीति को अहमियत दे रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा में कांग्रेस उप नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्यसमिति की बैठक में नहीं आए। सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में न आकर कैप्टन ने एक बार

    नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति से ज्यादा पंजाब की राजनीति को अहमियत दे रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा में कांग्रेस उप नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्यसमिति की बैठक में नहीं आए। सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में न आकर कैप्टन ने एक बार फिर आलाकमान को तेवर दिखाए हैं। जबकि, बैठक की गंभीरता को देखते हुए पार्टी ने राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा को विशेष रूप से बुलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी में एक बार फिर कैप्टन के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लग रहा है। इससे पहले भी नाराज अमरिंदर संसद सत्र से गायब रह चुके हैं। हालांकि, अमरिंदर ने पार्टी छोड़ने या अलग पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज किया है। गौरतलब है कि रविवार को पटियाला स्थित अपने महल में कैप्टन ने समर्थकों को लंच पर बुला कर रणनीति बनाई थी।

    इसको लेकर उठे विवाद पर कैप्टन ने कहा था कि, 'मैंने उन लोगों को बुलाया था, जिन्हें मैं अपना दोस्त मानता हूं, 35 विधायक आए थे, रविवार नहीं होता तो 40 आते। इसके अलावा 60 पूर्व विधायक और सांसद भी मौजूद थे। सभी ने एक सुर में मेरे रुख का समर्थन किया।'

    पढ़ें: नहीं मान रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह