मोदी सरकार के लिए अमिताभ करेंगे प्रचार
हिंदू संगठनों के घर वापसी कार्यक्रम से मोदी सरकार को फजीहत झेलनी पड़ी है। इसलिए अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को उभार कर अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए केंद्र सरकार एक विज्ञापन तैयार कर रही है।
जेएनएन, नई दिल्ली । हिंदू संगठनों के घर वापसी कार्यक्रम से मोदी सरकार को फजीहत झेलनी पड़ी है। इसलिए अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को उभार कर अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए केंद्र सरकार एक विज्ञापन तैयार कर रही है। इस विज्ञापन में केंद्र सरकार के धर्म और जाति से ऊपर उठकर कराए गए विकास कार्यो को दर्शाया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को खासतौर पर बुलावा भेजा है।
इसलिए चुना अमिताभ को
महानायक अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेस्डर तो हैं ही साथ में उनके प्रशंसकों की संख्या भी करोड़ों में है। यही वजह रही कि मोदी ने अमिताभ को इस विज्ञापन के लिए चुना। अमिताभ पहले से ही गुजरात के पर्यटन विभाग के लिए चर्चित विज्ञापन कर चुके हैं।
कौवा चला हंस की चाल : कांग्रेस
अमिताभ बच्चन के केंद्र सरकार के लिए विज्ञापन करने की खबरें सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार की खिंचाई शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये विज्ञापन करना ऐसा ही जैसे कौवा हंस की चाल चले। धर्मातरण और विहिप नेता अशोक सिंहल जैसे नेताओं के बयानों पर सरकार के कोई कदम न उठाने की भरपाई इन विज्ञापनों और खोखले नारों से नहीं हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।