Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विकास पर्व' में नजर आएंगे 'सरकार', 5 घंटे तक शो करेंगे होस्ट

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 05:16 PM (IST)

    मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर 26 मई से आयोजित होने वाले ‘विकास पर्व’ में 'सरकार' यानि अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    नई दिल्ली, [राहुल शर्मा]। नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर 26 मई से आयोजित होने वाले ‘विकास पर्व’ में 'सरकार' यानि अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस मौके पर 28 मई को इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले शो की मेजबानी बिग बी करेंगे। इस शो का नाम ‘जरा मुस्कुरा दो’ रखा गया है। पांच घंटे चलने वाले इस शो में मोदी सरकार द्वारा पिछले दो सालों में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों को उजागर किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः NEET अध्यादेश को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, अगले साल से होगी एक परीक्षा

    ऐसा माना जा रहा है कि ‘विकास पर्व’ शो के दौरान बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिलेगी। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन पर शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक होगा। कार्यक्रम का पांच अन्य दूरदर्शन केन्द्रों - मुंबई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, जयपुर और शिलांग से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। इसके अलावा रसोई गैस योजना, मुद्रा बैंक योजना और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों के लोग इस कार्यक्रम के मुख्य दर्शक होंगे।

    गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। सरकार ने 15 दिन तक 'विकास पर्व' को देश भर में आयोजित करने का फैसला किया है।

    ये भी पढ़ेंः ये हैं 'अम्मा' के सबसे बड़े फैन, एक रुपये में कराई ऑटो की सवारी

    इस वर्षगांठ समारोह के माध्यम से सरकार लोगों से सीधे संपर्क साधना चाहती है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो जून को ओडिशा के बालासोर में दो किसान रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं कर्नाटक और पश्चिमी भारत में प्रधानमंत्री के रैली का भी कार्यक्रम है।

    बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीए मोदी ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक थीम सॉन्ग ' मेरा देश बदल रहा है' जारी किया था। इस गाने में सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई हैं।

    ये भी पढ़ेंः फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता में टॉप पर लखनऊ, सबसे नीचे फरीदाबाद