Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमित शाह के बेटे की शादी में पहुंचा मोदी मंत्रिमंडल

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 11 Feb 2015 01:33 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की शादी का रंग दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने फीका कर दिया। दिल्ली में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस शिकस्त के बावजूद विवाह समारोह में पहुंचने वाले मोदी सरकार के मंत्रियों के उत्साह में कोई कमी

    अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की शादी का रंग दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने फीका कर दिया। दिल्ली में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस शिकस्त के बावजूद विवाह समारोह में पहुंचने वाले मोदी सरकार के मंत्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। मथुरा और वाराणसी से आए ब्राह्मणों ने शादी संपन्न कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह के बेटे जय की शादी में न केवल राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया, बल्कि उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लब में आयोजित शादी समारोह में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, जेपी नड्डा, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और राजीव प्रताप रूडी जैसे केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की। झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुबर दास, भाजपा के संयुक्त महासचिव वी सतीश, विहिप नेता अशोक सिंघल के अलावा आचार्य धर्मेंद्र और बाबा रामदेव भी इस समारोह में मौजूद थे।

    देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ पहुंचे जबकि गौतम अडानी ने भी समारोह में पत्नी प्रिया के साथ शिरकत की। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के पूर्व अध्यक्ष केतन देसाई के अलावा गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपस्थित थीं।

    पढ़ेंःभाजपा को पिछली बार से सिर्फ एक फीसद वोट कम मिला

    फिर 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे केजरीवाल