Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में कांग्रेस ने बाप से कोयला व बेटे से बालू लूटा : शाह

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 04 Dec 2014 03:34 PM (IST)

    भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि झारखंड में बाप-बेटे (शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन) की सरकार के दौरान कांग्रेस ने जमकर लूट मचाई। बाप से उन्‍होंने कोयला लूटा गया और बेटे से बालू।

    रांची। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में बाप-बेटे (शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन) की सरकार के दौरान कांग्रेस ने जमकर लूट मचाई। बाप से उन्होंने कोयला लूटा गया और बेटे से बालू।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा अध्यक्ष ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लुपंगडीह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने यदि अर्जुन मुंडा की सरकार नहीं गिराई होती तो मधु कोड़ा चार हजार करोड़ का घोटाला नहीं कर पाते।

    शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश को केवल लूटा है। इसलिए वह सभी जगह से गायब हो रही है। शाह ने लोगों से अपील की कि वे राज्य में पूर्व बहुमत वाली भाजपा सरकार बनाएं ताकि यहां विकास की गाड़ी सरपट दौड़ सके।

    पढ़ें : अब झारखंड से भी हो जाएगा कांग्रेस का सफाया : अमित शाह

    पढ़ें : 'पीं-पीं वाला बटन जोर से दबाना ताकि इटली तक घटके लगें'