Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल सवालों के घेरे में

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2016 08:24 AM (IST)

    उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बीच राज्यपाल केके पॉल की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बीच राज्यपाल केके पॉल की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पूरे प्रकरण में राज्यपाल की भूमिका संदिग्ध रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सरकार गिराने के आरोप पर बोले रामदेव, 'हमारी कोई भूमिका नहीं'

    उनके अनुसार वित्त विधेयक गिरने के बाद राज्यपाल को तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करनी चाहिए थी या फिर दो-तीन के भीतर विधान सभा में बहुमत साबित करने के लिए कहना चाहिए था। लेकिन मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने 28 मार्च तक का समय दे दिया। इससे विधायकों की खरीद-फरोख्त का अवसर मिल गया, जो मुख्यमंत्री के स्टिंग से साफ हो गया है।

    उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर केबिनेट बैठक में नहीं हुआ फैसला