हाईटेक उपकरण लेकर पहुंचे अमेरिकी सुरक्षाकर्मी
ताजनगरी में रहने के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां अपने हाथ में लेने जा रही हैं।
आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में रहने के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां अपने हाथ में लेने जा रही हैं। यहां के पुलिस प्रशासन से विचार-विमर्श के बाद रविवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से अत्याधुनिक उपकरण लेकर 24 अमेरीकी सुरक्षा कर्मी आ गए हैं। उपकरणों को आगरा शहर में निगरानी के लिए सेट किया जाएगा।
27 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगरा आगमन पर आतंकी खतरे को देखते हुए काफी पहले से अलर्ट अमेरिकी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां ओबामा के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था अपने हिसाब से कर रही हैं।
रविवार दोपहर पहुंचा दल ओबामा की सुरक्षा का पूरा खाका तैयार क रने में लगा है। जरूरत के मुताबिक आने वाले दिनों में और अमेरिकी सुरक्षा दस्ते भी आएंगे। दल सोमवार से ओबामा के ताजमहल जाने के रूट के अलावा प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।