Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरंगे वाले पायदान को लेकर अमेजन ने पत्र लिख भारत से जताया खेद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 10:32 PM (IST)

    इस पत्र में अमेजन ने लिखा कि वो भारतीय परंपराओं और कानून का सम्मान करते हैं। साथ ही यह बताया कि यह उत्पाद भारत में बेचने के लिए नहीं था

    नई दिल्ली, जेएनएन । ई कामर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय तिरंगे वाले पायदान बेचने के विज्ञापन पर खेद जताया है। विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि हमने तत्काल इस उत्पाद को अपनी साइट से हटा लिया है। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने पत्र लिखकर ये जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पत्र में अमेजन ने लिखा कि वो भारतीय परंपराओं और कानून का सम्मान करते हैं। साथ ही यह बताया कि यह उत्पाद भारत में बेचने के लिए नहीं था, इसे थर्ड पार्टी द्वारा कनाडा में बेचने के लिए प्रयोग किया गया था। हमारा किसी भी तरह से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

    पायदान पर फंसा अमेजन, सुषमा ने दी वीजा न देने की चेतावनी

    इससे पहले अमेजन अपनी साइट पर भारतीय तिरंगे वाला पायदान बेच कर विवादों में आ गई थी। इसे लेकर कंपनी के खिलाफ भारतीयों ने दुनिया भर में मुहिम छेड़ दी थी तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले को उठा लिया, और कंपनी को इस मामले पर सशर्त माफी मांगने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर स्वराज ने अमेजन के अधिकारियों को वीजा नहीं देने की धमकी दी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner