मोदी के मुरीद बने अमर
पूर्व सांसद अमर सिंह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। उनकी दलील है कि मैं तो बड़ी शिद्दत से मोदी की बुराई ढूंढ़ रहा हूं लेकिन कहीं मिल ...और पढ़ें

लखनऊ। पूर्व सांसद अमर सिंह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। उनकी दलील है कि मैं तो बड़ी शिद्दत से मोदी की बुराई ढूंढ़ रहा हूं लेकिन कहीं मिल नहीं रही है। हर जगह मोदी की वजह से तस्वीर बेहतर होती जा रही है।
राज्य सभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद पहली बार लखनऊ आए अमर सिंह ने रविवार को कहा कि अब वह एक आम मतदाता की तरह आजाद महसूस कर रहे हैं। राज्य सभा उनके लिए कोई सपना नहीं है। गोमतीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अमर सिंह ने साफ कहा कि वह कोई दल नहीं बनायेंगे बल्कि दाल पकाने की बजाय अच्छी दाल का तड़का बनने को तैयार हैं। अमर ने सपा में न जाने का एलान करते हुए कहा, मुझे तो सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आमंत्रण भी नहीं दिया गया था। मुलायम और अखिलेश से उनके निजी रिश्ते थे, हैं और रहेंगे। अमर ने सिने स्टार अमिताभ बच्चन पर भी तंज कसा। कहा, अमिताभ बड़े सितारे हैं, देश-दुनिया में चमकते हैं लेकिन जमीन से उनका कोई नाता नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।