Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी के मुरीद बने अमर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Nov 2014 09:33 PM (IST)

    पूर्व सांसद अमर सिंह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। उनकी दलील है कि मैं तो बड़ी शिद्दत से मोदी की बुराई ढूंढ़ रहा हूं लेकिन कहीं मिल नहीं रही है। हर जगह मोदी की वजह से तस्वीर बेहतर होती जा रही है।

    लखनऊ। पूर्व सांसद अमर सिंह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। उनकी दलील है कि मैं तो बड़ी शिद्दत से मोदी की बुराई ढूंढ़ रहा हूं लेकिन कहीं मिल नहीं रही है। हर जगह मोदी की वजह से तस्वीर बेहतर होती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद पहली बार लखनऊ आए अमर सिंह ने रविवार को कहा कि अब वह एक आम मतदाता की तरह आजाद महसूस कर रहे हैं। राज्य सभा उनके लिए कोई सपना नहीं है। गोमतीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अमर सिंह ने साफ कहा कि वह कोई दल नहीं बनायेंगे बल्कि दाल पकाने की बजाय अच्छी दाल का तड़का बनने को तैयार हैं। अमर ने सपा में न जाने का एलान करते हुए कहा, मुझे तो सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आमंत्रण भी नहीं दिया गया था। मुलायम और अखिलेश से उनके निजी रिश्ते थे, हैं और रहेंगे। अमर ने सिने स्टार अमिताभ बच्चन पर भी तंज कसा। कहा, अमिताभ बड़े सितारे हैं, देश-दुनिया में चमकते हैं लेकिन जमीन से उनका कोई नाता नहीं है।

    पढ़ें: अमर सिंह को सकते हैं भाजपा में शामिल