Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षरधाम हमले के आरोपी बरी होने के बाद खोल रहे हैं इंग्लिश मीडियम स्कूल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 01:51 PM (IST)

    अक्षरधाम हमले के आरोपी सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद अब इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने जा रहे हैं।

    अहमदाबाद। अक्षरधाम हमला मामले में पोटा कोर्ट से दोषी ठहराये जाने के बाद उच्चतम न्यायालय से बरी हुए मुफ्ति अब्दुल कयूम मंसूरी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रहें है। इदारा फलाह मुस्लिम ट्रस्ट के सदस्य अब्दुल कयूम ने एक समारोह में बताया कि मुस्लिम समाज के बच्चों को आधुनिक तालीम देने तथा राष्ट्रीय स्पर्धात्मक परीक्षा के लिए तैयार करने के उदेश्य का एजुकेशन वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंतबर 2002 को गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर पर हमले के मामले में पोटा कोर्ट ने जुलाई 2010 में कयूम को सजा सुनाई थी । उच्चतम न्यायालय ने 16 मई 2014 को कयूम व 5 अन्य को बरी कर दिया था। कयूम सुफाह इंग्लिश मीडियम स्कूल मुस्लिम बहुल्य दरियापुर-कालूपुर इलाके में खोलेंगे। जिसमें 3 कक्षाएं चलाएंगे।

    उनका यह भी कहना है कि शिक्षा के भगवाकरण के कारण वे सरकारी शालाओं से अलग निजी स्कूल खोल रहे हैं, जिसमें गुजरात बोर्ड व केन्द्रीय बोर्ड का सिलेबस लागू होगा। अक्षरधाम हमले में 1 एनएसजी कमांडो समेतं 32 लोग मारे गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner