उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात में आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात में आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि अलर्ट संदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई के बाद आतंकियों का समूह बौखलाया हुआ है। वह उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के बड़े शहरों को निशाना बना सकते हैं।
आतंकियों के इस दस्ते में आत्मघाती महिलाएं व पुरुष दोनों हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री के लखनऊ में रहने की उम्मीद है, लिहाजा राज्य की सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।