Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब, शबाब और सियासत का कॉकटेल थी सुदीप्त सेन की कंपनी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2013 11:57 AM (IST)

    कोलकाता [जाब्यू]। सुदीप्त सेन जिस सारधा समूह का सरगना था वह शराब, शबाब और सियासत का ऐसा कॉकटेल था जिसमें जरूरत के हिसाब से व्यक्ति का इस्तेमाल किया जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोलकाता [जाब्यू]। सुदीप्त सेन जिस सारधा समूह का सरगना था वह शराब, शबाब और सियासत का ऐसा कॉकटेल था जिसमें जरूरत के हिसाब से व्यक्ति का इस्तेमाल किया जाता था। पूरी रात सुदीप्त व्यस्त रहता था और उस समय वह अपने साम्राज्य को बढ़ाने की हर जुगत भिड़ाता था। 40 सुंदरियों की एक ब्रिगेड उसके काम करने का अहम जरिया होती थी, फिर वह आवश्यकतानुसार राजनीतिज्ञों और समूह की मीडिया कंपनियों का इस्तेमाल करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी वजह से लाखों लोग सब कुछ खोकर सड़क पर आ चुके हैं। आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उस सुदीप्त सेन के बारे में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। उसके करीब रही महिलाओं का कहना है कि वह शराब नहीं पीता, मांसाहार नहीं करता। सेन कहता था कि यह सब चरित्रहीन व ठग लोग करते हैं। सुदीप्त ने 40 सदस्यीय महिला ब्रिगेड तैयार कर रखी थी। वही कंपनी के महत्वपूर्ण व गुप्त काम करती थीं। रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक सेन का पीक आवर होता था। सेन की बातों से लगता है कि वह दोहरे चरित्र का व्यक्ति है। शायद इसीलिए उसने तीन शादियां की।

    सोनमर्ग के जिस होटल से उसकी गिरफ्तारी हुई वहां पत्नी के रूप में देवजानी का नाम दर्ज कराया था। अब जो बातें सामने आ रही हैं वे और भी चौंकाने वाली हैं।

    भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि तृणमूल की छात्र शाखा की नेत्री व अधिवक्ता पियाली मुखर्जी भी सारधा से जुड़ी हुई थी। जिसकी पिछले माह रहस्यमय मौत हो गई थी।इस मामले में ममता सरकार के मंत्री मदन मित्रा का नाम चर्चा में है। चिट फंड में काम करने वाली एक महिला के अनुसार सारधा समूह में पियाली लीगल एडवाइजर के रूप में जुड़ी थी। इसके एवज में पियाली को हर महीने चालीस हजार रुपये का वेतन सुदीप्त की ओर से दिया जाता था। पियाली 40 हजार रुपये किराये के फ्लैट में रहती थी। उसके महंगी जीवन शैली के बाकी खर्चे कहां से चलते थे जिनकी वह अभ्यस्त थी, यह रहस्य बना है। वह इतनी बड़ी वकील भी नहीं थी जिससे उसकी आमदनी अच्छी हो। पुलिस अभी यह बताने की हालत में नहीं है कि पियाली ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई।

    सागवान पर 34 व आलू पर दो गुना था रिटर्न :

    सुदीप्त सेन ने भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए न जाने क्या-क्या दाना डाला था। आम लोगों को ठगने के लिए कई लुभावने ऑफर दिए थे। उनमें सागवान से जुड़े बांड्स में निवेश करने पर 25 साल में रकम 34 गुना और आलू के कारोबार में निवेश करने पर 15 महीने में रकम दोगुना करने का सब्जबाग दिखाया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर