Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़गाम में अलबद्र का आतंकी ढेर, सेना ने नेटवर्क किया ध्वस्त

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 03:42 PM (IST)

    बड़गाम में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेेर कर दिया है। इस आतंकी का संबंध अलबद्र आतंकी संगठन से है।

    श्रीनगर (एएनआई)। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में सेना और पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इस आतंकी का संबंध अल बद्र आतंकी संगठन से है। मारे गए आतंकी का मनाम मुज्जफर अहमद बताया गया है। मिली सूचना के मुताबिक बड़गाम जिले के माचू इलाके में यह मुठभेेड़ आज सुबह हुई थी। मुज्जफर अहमद अलबद्र में शामिल होने से पूर्व लश्कर ए तैयबा का सदस्य था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बड़गाम में इस आतंकी के छिपे होेने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने उसको चारों तरफ से घेेर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान आतंकी अहमद मारा गया। सुरक्षाबलों के मुताबिक उनके लिए यह बड़ी कामयाबी है। इस आतंकी की मौत से घाटी में अलबद्र को अपना नेटवर्क फैलाने का मंसूबा खाक हो गया है। सबसे अहम बात यह रही कि इस पूरे एनकाउंटर में सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

    कश्मीर में लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी ढेर

    इससे पूर्व मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर अबू उमर खतीब को मुठभेड़ में मार गिराया था। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। वर्ष 2017 में वादी में मुठभेड़ में मारा गया उमर खतीब पहला आतंकी है।

    अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के क्लिक करें