Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने हार स्वीकारी, भाजपा को दी जीत की बधाई

    यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वो जनमत का सम्मान करते हैं।

    By Lalit RaiEdited By: Updated: Sat, 11 Mar 2017 05:16 PM (IST)
    अखिलेश यादव ने हार स्वीकारी, भाजपा को दी जीत की बधाई

    नई दिल्ली(जेएनएन)। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वो जनमत का सम्मान करते हैं और भाजपा की जीत पर वो बधाई देते हैं। 1600 करोड़ का सपा सरकार ने कर्ज माफ किया और कहा कि आने वाली भाजपा सरकार इससे कहीं अधिक किसानों के कर्ज माफ करे। उन्होंने दावा किया कि 100 नंबर की सुविधा जैसी यूपी में है, देश में कहीं भी नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सपा की हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है। हार का आकलन करने के बाद ही पुख्ता तौर पर टिप्पणी करेंगे। सपा और कांग्रेस का गठबंधन हार के बावजूद जारी रहेगा। मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए ईवीएम की जांच की भी मांग की। बिना समीक्षा किए मैं हार की जिम्मेदारी कैसे ले सकता हूं। 

     भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा उनका साइकिल पंक्चर नहीं हो सकती है क्योंकि उनके साइकिल में ट्यूबलेस टायर लगी है। कभी कभी जनता बहकावे में आ जाती है और मतदान कर देती है।