Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शीला के बयान से दुखी माकन दे सकते हैं कांग्रेस से इस्‍तीफा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Feb 2015 02:12 PM (IST)

    दिल्‍ली में कांग्रेस का चेहरा बनकर चुनाव में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के बयान से काफी आहत हुए हैं। उनके नजदीकी सूत्रों के मुताबिक शीला के बयान से दुखी होकर अब वह पार्टी से इस्‍तीफा देने तक पर विचार कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस का चेहरा बनकर चुनाव में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान से काफी आहत हुए हैं। उनके नजदीकी सूत्रों के मुताबिक शीला के बयान से दुखी होकर अब वह पार्टी से इस्तीफा देने तक पर विचार कर रहे हैं। माकन के अलावा भी कुछ और नेताओं के माथे पर शीला के बयान ने शिकन पैदा कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली में पार्टी की करारी हार पर शीला ने हार का ठीकरा कमोबेश माकन पर ही फोड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना था कि माकन का प्रचार आक्रामक नहीं था और न ही उन्होंने अपने प्रचार में दिल्ली सरकार द्वारा पूर्व में किए गए काम को जनता को बताया। उन्होंने यहां तक कहा कि हार के बाद उन्हें अजय माकन पर दया आ रही है। शीला के इस बयान के बाद कांग्रेस के कई नेताओं के सुर बदले हुए दिखाई दिए हैं।

    पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने कहा है कि यदि इस दौरान चुनाव में शीला दीक्षित भी होती तो वह चुनाव परिणामों को नहीं बदल सकती थीं। उनका कहना है कि पार्टी हार के बाद मंथन में लगी हुई है। उनका कहना था कि इस चुनाव में हार के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना गलत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब समय है कि जब एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाए हम पार्टी को मजबूत करने पर काम करें।

    पढ़ें: हार के बाद बोली शीला, माकन पर आती है दया

    मोदी से मिल केजरीवाल ने की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग