लोगों की शुभकामनाओं से सुषमा अभिभूत, ट्विटर के जरिए जताया आभार
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी फेल होने के बाद एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एडमिट हुई हैं।
नई दिल्ली (एजेंसियां)। एम्स में किडनी प्रत्यर्पण का इंतजार कर रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लोगों की शुभकामनाओं से अभिभूत हैं। गुरुवार को ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'लोगों की शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं। जिन लोगों ने किडनी देने का प्रस्ताव किया है, उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।'
भारत यात्रा पर आए इजरायली राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति रिवलिन ने विदेश मंत्री का हालचाल पूछा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'सुषमा जी, संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। उम्मीद है आप शीघ्र स्वस्थ होंगी।'
केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'मैं सुषमा स्वराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आपके स्वास्थ्य के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरे पिताजी भी इसी परेशानी से गुजरे थे। इसलिए मैं इस बात को महसूस कर सकता हूं कि परिवार को इससे कितनी तकलीफ होती है।'
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि सुषमा स्वराज के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी बहुत सारी शुभकामनाएं। किसी नेता द्वारा इस तरह से अपने स्वास्थ्य की जानकारी देना एक असाधारण बात है। मैं उनके साहस को सलाम करती हूं। फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज, मैं आपके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
उल्लेखनीय है कि बुधवार को विदेश मंत्री ने ट्विटर के जरिये खुद अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'दोस्तो, मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में आपको बताना चाहती हूं। किडनी फेल होने के चलते इस समय मैं डायलिसिस पर हूं। किडनी प्रत्यारोपण के लिए मेरी जांच हो रही है। भगवान कृष्ण मेरी रक्षा करेंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।