Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्कासित राज्यसभा सांसद पुष्पा ने शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का किया विरोध

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 02:50 PM (IST)

    शशिकला जो आज मुख्यमंत्री बन रही हैं, वे अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता भी नही थी। उन्होंने पार्टी के लिए भी कोई काम नहीं किया है।

    निष्कासित राज्यसभा सांसद पुष्पा ने शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का किया विरोध

    चेन्नई, पीटीआई । पार्टी से निष्काषित एआईएडीएमके की राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने पार्टी प्रमुख वी के शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि शशिकला की अपराधिक पृष्ठभूमि रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तमिलनाडु के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव को एक पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि शशिकला की अपराधिक पृष्ठभूमि के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए आमंत्रित करना निंदनीय है। वर्तमान में सारे अपराधिक मामले कोर्ट में लंबित हैं और वह दोषी करार दी जा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा ने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पर लगे भ्रष्टाचार के मामले जिसमें शशिकला का भी नाम था, की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस मामले में बेंगलुरू की निचली अदालत ने दोषी करार दिया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सजा भी दी थी। यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

    पुष्पा ने यह भी आरोप लगाया कि शशिकला जो राज्य की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, वे अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता भी नही थी। उन्होंने पार्टी के लिए भी कोई काम नहीं किया है। साथ ही जब दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता अस्पताल में भर्ती थी, उस समय भी इनका नाम मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित नहीं किया गया था।

    पुष्पा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बनेंगी तो राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने पीएम मोदी और राज्यपाल राव से आग्रह किया है कि वे शशिकला को मुख्यमंत्री न बनने दें।
    साथ ही पुष्पा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा है कि एआईएडीएमके के महासचिव के रूप में शशिकला का चुनाव होते समय पार्टी के नियम और कानून का पालन नहीं किया गया था।