अगस्ता-वेस्टलैंड से पूरा हर्जाना वसूल करेगा भारत
वीवीआइपी हेलीकॉप्टर मामले में इतालवी अदालत के आदेश के बाद भारत घोटाले के आरोपों से घिरी अगस्ता-वेस्टलैंड कंपनी से जुड़ी सारी बैंक गारंटियां भुनाने की कवायद में जुट गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अदालती आदेश का अध्ययन कर पूरा हर्जाना हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इतालवी
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वीवीआइपी हेलीकॉप्टर मामले में इतालवी अदालत के आदेश के बाद भारत घोटाले के आरोपों से घिरी अगस्ता-वेस्टलैंड कंपनी से जुड़ी सारी बैंक गारंटियां भुनाने की कवायद में जुट गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अदालती आदेश का अध्ययन कर पूरा हर्जाना हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इतालवी अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड इंटरनेशनल के खिलाफ भारत के दावों को काफी हद तक माना है। मंत्रालय प्रवक्ता के अनुसार मिलान में सुनवाई के दौरान अदालत ने एंग्लो-इतालवी कंपनी को मुकदमेबाजी पर भारत के खर्च की भरपाई का भी आदेश दिए हैं। महत्वपूर्ण है कि इटली की अपीलीय अदालत ने 23 मार्च के दिए फैसले में भारत को इतालवी बैंकों में अगस्ता-वेस्टलैंड कंपनी की ओर से जमा 2217 करोड़ रुपये की बैंक गारंटियों में 1818 करोड़ रुपये की गारंटी भुनाने की इजाजत दे दी। भारत ने घूसखोरी के आरोप के बाद वीवीआइपी हेलीकॉप्टर खरीद के इस सौदे को जनवरी 2014 में रद कर दिया था। भारत सौदे में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच व नुकसान की भरपाई के लिए 5400 करोड़ रुपये का हर्जाना वसूलने की कवायद में है। 3600 करोड़ रुपये के इस सौदे में भारत को 12 वीवीआइपी हेलीकाप्टर खरीदने थे। भारत को तीन हेलीकॉप्टरों की पहली खेप हासिल हो गई थी। लेकिन सौदे में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिजनों पर रिश्वत के आरोप लगे थे। मामले की जांच सीबीआइ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।