Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, ओछे बयान पार्टी का मानसिकता दर्शाते हैं

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 04:56 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा था कि जो लोग बीफ खाते हैं उन्हें पाकिस्तान या अरब देश चले जाना चाहिए। इस मामले को ...और पढ़ें

    Hero Image

    श्रीनगर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा था कि जो लोग बीफ खाते हैं उन्हें पाकिस्तान या अरब देश चले जाना चाहिए। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे ओछे बयान भाजपा नेताओं की मानसिकता दर्शाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि भाजपा नेता पहले भी ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे पहले गिरिराज सिंह भी नरेंद्र मोदी को वोट ना देने पर पाकिस्तान भेज देना चाहते थे।

    उन्होंने आगे कहा कि गोवा बीजेपी शासित प्रदेश है और वहां पर बीफ पर बैन नहीं है। अब भाजपा वाले ये बताएं कि वो वहां पर क्या करेंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से भी बुरी हार भाजपा को बिहार में मिलेगी: कांग्रेस

    यह भी पढ़ें- सीमा सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा पर वार