Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सहमा पाकिस्तान, चला रहा आंतकी बचाओ अॉपरेशन

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 01:11 PM (IST)

    पाकिस्तान ने कई बड़े आतंकियों और उनके आतंकी ठिकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद सेना को दे दी है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की बुनियाद हिल सी गई है। अब पाकिस्तान डर के मारे अपने चहेते आतंकियों और संगठनों की सुरक्षा बढ़ाने में लग गया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत की तरफ से फिर पीओके जैसी कार्रवाई न दोहरा दी जाए, पाकिस्तान ने कई बड़े आतंकियों और उनके आतंकी ठिकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद सेना को दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगा पाकिस्तान

    खबर है कि जमात-उद-दावा सरगना और मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन को पाकिस्तानी सेना सुरक्षा मिली हुई है। बताते चलें कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान, भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगा हुआ है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार कश्मीर का का राग अलाप रहा है।

    पाकिस्तान की हर आतंकी कोशिशों के जवाब में भारतीय सेना सख्त रुख अपनाए हुए है। पिछले दिनों भारतीय सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है। सुनने में यह भी आ रहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई टेरर लॉन्च पैड्स को 8 किलोमीटर अंदर ले जाया गया है।

    वैसे पाकिस्तान बखूबी जानता है कि आतंकी सरगना हाफिज सईद भारत के दुश्मनों में टॉप लिस्ट पर है। 26/11 मुंबई हमले के बाद से भारत हाफिज सईद को सजा दिलाने के लिए हर प्रयास करता आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान हाफिज और सलाउद्दीन जैसे आतंकवादियों को समाजसेवी बताता चला आ रहा है।

    POK सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत को धमकी दे चुका है हाफिज

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हाफिज सईद ने भारत को अंजाम भुगतने की गीदड़भभकी दी थी। आतंकी ने कहा था कि भारत, पाकिस्तान को उसका पानी बंद करने की धमकी दे रहा है हम उससे बांध समेत पूरा राज्य ही छीन लेंगे। आतंकी हाफिज सईद ने भारत को यह कहते हुए धमकी दी है कि कश्मीर की आजादी के साथ ही भारत का बुरा दौर शुरू हो जाएगा।

    उसने कहा कि पाकिस्तान भारत से ऐसा बदला लेगा कि वह देखता रह जाएगा। इसमें पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश को अलग करने का भी बदला शामिल होगा। हाफिज ने पाकिस्तान सरकार और पाक आर्मी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि कश्मीर में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है। यह केवल अजित डोभाल का किया हुआ साइकोलॉजिकल ऑपरेशन का ड्रामा है।

    2011 में हुआ था 'ऑपरेशन जिंजर', 3 पाक सैनिकों के सर काटकर लाए थे हमारे जवान

    PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की सेना की रणनीति पर हावी नहीं होगी राजनीति