Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साध्वी प्रज्ञा की रिहाई के बाद सनातन संस्था ने कहा हिंदू आतंकवाद का षड्यंत्र उजागर

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 09:21 AM (IST)

    ''इस फैसले से हिंदू आतंकवाद का षड्यंत्र रचने वालों का ढोंग सामने आ गया है।''

    साध्वी प्रज्ञा की रिहाई के बाद सनातन संस्था ने कहा हिंदू आतंकवाद का षड्यंत्र उजागर

    मुंबई, जेएनएन। महाराष्ट्र में सक्रिय सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने साध्वी को जमानत मिलने के बाद कहा कि इस फैसले से हिंदू आतंकवाद का षड्यंत्र रचने वालों का ढोंग सामने आ गया है।

    बिना किसी दोष के साध्वी को नौ साल का लंबा समय कारागृह में बिताना पड़ा, यह बडे़ दुर्भाग्य की बात है। वर्तक का कहना है कि मुसलमान आतंकवादी मिलने पर कभी इस्लामी आतंकवाद न कहने वालों ने हिंदू आतंकवाद प्रमाणित करने के लिए झूठे सबूत इकट्ठा कर हिंदू संतों की बदनामी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिंदे ने किया था 'हिंदू आतंकवाद' का जिक्र

    उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने साध्वी प्रज्ञा और पुरोहित प्रकरण पर कहा था कि देश अब हिंदू आतंकवाद का शिकार हो रहा है।

    यह भी पढ़ेंः पढ़ें, मालेगांव धमाके से जुड़ी हर जानकारी, इसी मामले में आरोपी हैं प्रज्ञा ठाकुर

    यह भी पढ़ेंः मालेगांव विस्‍फोट: साध्वी प्रज्ञा को सशर्त जमानत, जमा कराना होगा पासपोर्ट