Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोर्ट की नजरें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर

    सतलोक आश्रम के कथित संत रामपाल पर शिकंजा कसने के बाद अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की नजरें डेरा सच्चा सौदा चीफ पर हैं। कोर्ट ने आशंका जताई है कि अगर यहां भी सतलोक आश्रम की तरह हालात बनते हैं तो एक बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। हाई

    By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Mon, 01 Dec 2014 02:41 PM (IST)

    चंडीगढ़ । सतलोक आश्रम के कथित संत रामपाल पर शिकंजा कसने के बाद अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की नजरें डेरा सच्चा सौदा चीफ पर हैं। कोर्ट ने आशंका जताई है कि अगर यहां भी सतलोक आश्रम की तरह हालात बनते हैं तो एक बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। हाई कोर्ट चाहता है कि सुरक्षा एजेंसियां डेरा सच्चा सौदा पर शिकंजा कसे। डेरा सच्चा सौदा के अंदर हथियारों की ट्रेनिंग की रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने इस मामले को चीफ जस्टिस की बेंच के पास रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एम. जयपॉल की बेंच ने कहा कि डेरे में अवैध हथियारों की तलाश करना और इस पर कड़ी नजर रखना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि भविष्य में किसी तरह के खून-खराबे को टाला जा सके। रामपाल की गिरफ्तारी के दौरान जितना नुकसान हुआ था, इस मामले में हालात उससे कहीं ज्यादा बुरे हो सकते हैं।

    बेंच ने कहा कि धार्मिक स्थल केवल धार्मिक कामों के लिए ही होते हैं, न कि प्राइवेट कमांडो को ट्रेनिंग देने के लिए। जस्टिस जयपॉल ने आदेश में कहा कि हमने डेरा सच्चा सौदा की गतिविधियों के बारे में मिली जानकारी का संज्ञान लिया है। हमें बताया गया है कि कुछ पूर्व सैनिक डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में हथियारों की ट्रेनिंग दे रहे हैं।